जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से ली अधिकारियों की बैठक
गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने मंगलवार को जोशीमठ औली मोटर मार्ग के चैडीकरण तथा जोशीमठ मलारी सड़क से औली के वैकल्पिक मार्ग के निर्माण को लेकर वर्चुअल माध्यम से अधिकारियों की बैठक ली। साथ ही लोनिवि को निर्देश दिए कि वैकल्पिक मार्ग का प्रपोजल जल्द शासन को भेजा जाए।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक ली। औली मोटर मार्ग के चैडीकरण के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि मोटर मार्ग का अधिकांश हिस्सा आर्मी, आईटीबीपी अधीन है तथा आबादी वाला है जिससे चैडीकरण की संभावना कम है। जिस पर जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि से वैकल्पिक मार्ग जोशीमठ मलारी सड़क से औली तक का प्रपोजल शासन को भेजने के लए निर्देशित किया। साथ ही डीएफओ नन्दादेवी, एसडीएम जोशीमठ और अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि को ज्वांइट रिपोर्ट भेजने को भी कहा। बैठक में डीएफओ नन्दादेवी एनवी शर्मा, अपर जिलाधिकारी हेमन्त वर्मा, एसडीएम कुमकुम जोशी, अधीक्षण अभियन्ता राजेश शर्मा आदि शामिल थे।