गोपेश्वर (चमोली)। केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति को खिलाफ ट्रेड यूनियनों की हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के नेतृत्व में जिले की आंगनबाडी, भोजनमाता और आशा कार्यकर्ती यूनियनों ने रैली निकालकर प्रदर्शन लिया। यूनियनों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया।
बता दें देश की मजदूर यूनियनों की ओर से 20 सूत्रीय मांगों को लेकर देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। जिस पर हड़ताल के दूसरे दिन सीटू के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान सीपीएम के जिलामंत्री भूपाल सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जहां देश को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को बारी-बारी से निजी हाथों में दिया जा रहा है। वहीं मजदूर कानूनों को दर किनार कर कोर्ट बनाकर मजदूरों के अधिकारों को खत्म करने का कार्य किया जा रहा है। वहीं स्थाई रोजगार की संभावनाओं को भी खत्म किया जा रहा है। ऐसे में देश की सभी मजदूर यूनियनों की ओर से 20 सूत्रीय मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल की गई है। कहा कि यदि केंद्र सरकार की ओर से मजदूरों की मांग पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती तो ट्रेड यूनियनों को देशभर में आंदोलन तेज करने के लिये बाध्य होना होगा। इस मौके पर कमलेश गौड़, बस्ती लाल, गीता बिष्ट, गजेंद्र बिष्ट, कुंवर राम, ज्योती देवी, देवकी देवी, मंजू देवी, कमला, सतेश्वरी, पुष्पा देवी, सुप्पी देवी आदि मौजूद थे।