गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दो दिवसीय 48वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने किया। उन्होंने कहा कि लंबे अंतराल के बाद इस तरह की गतिविधियां नई उम्मीद उत्पन्न कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए खेल एक आकर्षक करियर विकल्प हो सकता है। कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो. आरके गुप्ता ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। इसलिए छात्रों को अपने स्वास्थ्य एवं फिटनेस का बहुत ख्याल रखना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी वरुण चैधरी एवं संयुक्त मजिस्ट्रेट चमोली दीपक सैनी ने कहा कि छात्र छात्राओं को अपने पठन-पाठन के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी समान रूप से भाग लेना चाहिए।
र्यक्रम का शुभारंभ विभिन्न संकाय के छात्र छात्राओं ने मार्च पास्ट के साथ किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय की राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी अंजली नेगी ने मशाल दौड़ाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रथम दिवस में आयोजित आयोजित लंबी कूद में बालक वर्ग में विज्ञान संकाय के हरेंद्र सिंह ने प्रथम, कला संकाय के मनोहर ने द्वितीय, विज्ञान संकाय के अनुज चंद्रा ने तृतीय, बालिका वर्ग में बीएड संकाय की ज्योति ने प्रथम, विज्ञान संकाय की तमन्ना ने द्वितीय, वाणिज्य संकाय की विनीता ने तृतीय, जबकि चार सौ मीटर दौड़ में बालक वर्ग में वाणिज्य संकाय के कृष्णा ने प्रथम, शिक्षा संकाय के गौतम ने द्वितीय, वाणिज्य संकाय के राहुल ने तृतीय, बालिका वर्ग में वाणिज्य संकाय की रेनू बिष्ट ने प्रथम और कला संकाय की वंदना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर क्रीड़ा सचिव डॉ. ललित तिवारी, डा. एमके उनियाल, डॉ. एसएस रावत, डा. बीपी देवली, डा. गिरधर जोशी डा. जगमोहन नेगी, डा. नभेंद्र गुसाईं, डा. मनोज बिष्ट, डा. रंजू बिष्ट, डॉ. भावना मेहरा, डा. विधि ढौंढियाल, डा. मनीष मिश्रा, डा. मनोज नौटियाल, डा. रोहित वर्मा आदि उपस्थित थे।