गौचर (चमोली)। चमोली जिले के गौचर के धारीनगर (तलधारी) स्थित रघुनाथ मंदिर में पतंजलि महिला समिति की ओर आयोजित रामलीला में बुधवार को भगवान राम के राज्याभिषेक की लीला का मंचन किया गया। जिसे बाद प्रसाद वितरण के साथ लीला का समापन हो गया है।
लीला के अन्तिम दिन आयोजन समिति की ओर से पवन पुत्र हनुमान सहित राम, लक्ष्मण व सीता की भव्य झांकी निकाली गई। जिसके बाद मंच वैदिक परम्पराओं के साथ भगवान राम का राजतिलक कर राज्याभिषेक किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में रामभक्तों ने राम दरबार के दर्शन व पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की मनौतियां मांगी। लीला में राम-राजेश्वरी पंवार, लक्ष्मण-बीरा फरस्वाण, सीता-आरती गुसांई व हनुमान की भूमिका पुष्पा कनवासी ने निभाई। इस मौके पर रघुनाथ मन्दिर के स्वामी राम नारायण दास, जगदीश कनवासी, देवेंद्र गुसांई, भीम सिंह गुसांई, राजीव चैहान आदि मौजूद थे।