शिविर के माध्यम से 12 से 16 वर्ष के युवाओं को दिया जाएगा विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण
पिथौरागढ़। खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए क्रीडा विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों के माध्यम से 12 से 16 आयुवर्ग के युवाओं को विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जनपद में प्रशिक्षण शिविर लगाने एवं प्रशिक्षकों के चयन को लेकर जिलाधिकारी डा.आशीष चैहान ने खेल विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया जनपद के दूरस्थ क्षेत्र गंगोलीहाट, मुन्स्यारी, बेरीनाग, डीडीहाट, धारचूला आदि जगहों पर भी खेल प्रशिक्षण शिविर लगाए जाए। ताकि दूरस्थ क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों को भी इसका लाभ मिल सके। उन्होंने जिला क्रीडा अधिकारी को संबधित क्षेत्र के एसडीएम से समन्वय स्थापित करते हुए खेल प्रतिभा के अनुसार शिविर प्रस्तावित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढाने की दिशा में काम करें। जनपद में फुटबॉल व बाक्सिंग खेलों का क्लब बनाए जाए और समय समय पर इन क्लबों की बीच उच्च स्तरीय प्रतियोगिता कराई जाए। उन्होंने एथलेटिक्स खेलों पर भी विशेष फोकस रखने की बात कही। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुन्स्यारी निवासी दिव्यांग खिलाड़ी संजय राम को खेल प्रोत्साहन के तहत क्रिकेट किट उपलब्ध कराने हेतु स्वीकृति भी प्रदान की।
जिला क्रीडा अधिकारी ने बताया कि जिला योजना के अन्तर्गत 12 से 16 साल के बच्चों को खेल प्रशिक्षण देने के लिए शिविर लगाए जाएंगें। इन शिविरों का 10 महीने तक संचालन हेतु प्रशिक्षकों की नियुक्ति भी की जाएगी। इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित खेल शिविरों के संदर्भ में जानकारी दी। बताया कि शिविरों के माध्यम से क्रिकेट, फुटबॉल, बालीबाल, बास्केट बाल, बैटमिंटन, बाक्सिंग, ताइक्वांडो, टेवल टेनिस, एथलीट आदि खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक में जिला क्रीडा अधिकारी भूवन चन्द्र पंत, उप क्रीडा अधिकारी प्रताप सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगत सिंह, बास्केटबॉल प्रशिक्षक सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।