गोपेश्वर (चमोली)। उद्यान विभाग की ओर से जिले में जिला योजना मद से मौन पालन की योजना शुरु कर दी गई है। योजना के तहत विभाग की ओर से शनिवार को दशोली ब्लॉक के काश्तकारों को मौन बाक्स का वितरण किया गया।
चमोली जिले में जिला उद्यान विभाग की ओर से जिला योजना के मद से काश्तकारों को मौन पालन के लिये प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत विभाग की ओर से 40 फीसदी की सब्सिडी पर काश्तकारों को मौन बॉक्स उपलब्ध कराये जा रहे हैं। वहीं मौन पालन को लेकर विभाग की ओर से पूर्व में मौन पालन प्रशिक्षण का भी आयोजन किया गया। जिसमें जिले में काश्तकारों को मौन पालन की जानकारी दी गई। जिला उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह का कहना है कि चमोली जिले की जलवायु मौन पालन के लिये बेहतर है, ऐसे में जिलाधिकारी स्वाती एस भदौरिया के निर्देश में जिला योजना में मिली धनराशि से योजना का संचालन किया जा रहा है। कहा कि मौन पालन कम मेहनत और लागत में अच्छी आय का साधन है, काश्तकार खेती के साथ मौन पालन कर अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर जगदम्बा प्रसाद भट्ट, अब्बल सिंह राणा, सहायक उद्यान विकास अधिकारी आरएस राणा, विवेक रावत आदि मौजूद थे।