गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के ठेली गांव के जंगलों में गुरूवार को भीषण आग लग गयी। जिसके बाद ग्रामीणों ने बिना समय गंवाये और वन विभाग के आने की इंतजार किये बिना ही आग पर काबू पा लिया।
ठेली गांव के कोटकट्टा भैकुण्ड क्षेत्र के जंगल आग से धधकने की सूचना मिलते ही ग्रामीण अपने घरों से निकल कर आग बुझाने के निकल पड़े। ग्रामीण ने मौके पर कर आग पर काबू पाने के लिए जी तोड़ प्रयास किया। क्षेत्र के ग्रामीणों ने एक बार फिर से पर्यावरण के प्रति अपना समर्पण दिखाते हुए सीमित संसधानों में वनाग्नि को बुझाने पहुचे ओर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान शोभन सिंह, जसपाल सिंह, मनोज सिंह, महिला मंगल दल अध्य्क्ष जमुना देवी, कमला देवी, गुड्डी देवी, राजेश्वरी, सुभद्रा देवी आदि मौजूद रहे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें