गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के अंग्रेजी विभाग में विभागीय गतिविधियों के संचालन के लिए मंगलवार को अंग्रेजी परिषद का गठन किया गया। परिषद का अध्यक्ष अजय कुमार को बनाया गया।
परिषद की कार्यकारणी में अजय कुमार को अध्यक्ष, देवेंद्र कुमार को उपाध्यक्ष, नुपुर कुंवर को सचिव, सृष्टि रावत को सहसचिव, अमान नजार को कोषाध्यक्ष चुना गया। जबकि बीए प्रथम वर्ष के लिए प्रियंका बिष्ट, द्वितीय वर्ष सचिन बिष्ट, तृतीय वर्ष अखिलेश फरस्वाण, एमए प्रथम वर्ष कंचन एवं द्वितीय वर्ष के लिए अर्चना को सीआर चुना गया।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ-साथ नव प्रवेशी छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन भी किया गया। जिसमें मंजरी कोठियाल को मिस फ्रेशर, राजेंद्र प्रसाद को मिस्टर फ्रेशर एवं सरगम बिष्ट को मिस स्पार्क के खिताब से नवाजा गया। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य प्रो. मनीष डंगवाल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ सम्पूर्ण व्यक्तिव का विकास करना भी आवश्यक है। कार्यक्रम संयोजक अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रा. दर्शन सिंह नेगी ने कहा कि जीवन में समग्रता का भाव विकसित करने की आवश्यकता है एवं छात्रों को पेशेवर दृष्टिकोण अपनाना चाहिए तभी सफलता प्राप्त हो सकती है। कार्यक्रम में मोहित कोठियाल, सुभाष सिंह, दीपक सिंह, अर्चना, वंदना, सरिता, अल्का, सोनी, तनुजा, अंजली, गुलापशा आदि मौजूद थे।