कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग महाविद्यालय में मंगलवार को इतिहास विभाग की ओर से विभागीय परिषद के कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमें इतिहास प्रश्नोत्तरी और ऐतिहासिक धरोहर विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इतिहास परिषद की ओर से आयोजित इतिहास प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में एमए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा यशोदा ने प्रथम, एमए प्रथम सेमेस्टर की स्वेता और बीए प्रथम वर्ष की निकिता खण्डूड़ी ने द्वितीय तथा बीए प्रथम वर्ष की स्वाति एवं सक्षम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि एतिहासिक धरोहर विषय पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा दिव्या भारती ने प्रथम एवं सृष्टि अग्रवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्राध्यापक पूनम, स्वाति सुन्दरियाल, डॉ वीआर अन्थवाल उपस्थित रहे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें