गोपेश्वर (चमोली)। मुख्य विकास अधिकारी चमोली वरूण चैधरी की अध्यक्षता में बुधवार को युवा छात्रावास बदरीनाथ की प्रबंध समिति की वार्षिक बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में आय-व्यय वितरण, निर्माण कार्यो की अनुमति, आवश्यक सामग्री के लिए क्रय की अनुमति, बीए डीपी मद से होने वाले कार्य की प्रगति आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने हॉस्टल को सुव्यवस्थित रखने तथा ठहरने वालों को अच्छी सेवा प्रदान कराने के साथ-साथ स्वीकृत धनराशि, योेजना का विवरण, व्यय और भौतिक प्रगति पर पूर्ण जानकारी देने के लिए भी निर्देशित किया। हॉस्टल प्रबंधक अब्बल सिंह बत्र्वाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में रूपये 217772 की आय प्राप्त हुई और इस बार मई महीने की बुकिंग फुल हो चुकी है। इस दौरान बीएस नेगी,जयबीर सिंह, अरविन्द राणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।