गोपेश्वर (चमोली)। सेवा पखवाडे के तहत विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में जाकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता के संदेश को हर घर तक पहंुचाने का संकल्प लिया गया।
जिला चिकित्सालय में आयोजित गोष्टी में बोलते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हम सब को संकल्प लेना होगा कि हमारे घर के आस-पास गंदगी ना हो, अपने आपपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें ताकि बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है इसलिए हम सबको प्रयोग में लाने वाले निजी वाहनों का प्रयोग कम से कम करना चाहिए। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय के सभी वार्डों में जाकर मरीजों से मिलकर उनके हालचाल को पूछा एवं सभी को फल वितरण किया। साथ मरीजों के तीमारदारों को जन औषधि केंद्र से दवाईयां खरीदने के लिए प्रेरित किया। नगर मंडल अध्यक्ष विनोद कनवासी, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चंद्रकला तिवारी, जिला संयोजक डॉ. सौरभ वैष्णव, सोशल मीडिया प्रभारी शांति राणा, नगर अध्यक्ष अमित मेडी, सुधा बिष्ट, सरोज भंडारी सरोज कुंवर आदि मौजूद थे।