गोपेश्वर (चमोली)। पुलिस विभाग और विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की ओर से चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के लासी गांव में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां पुलिस की ओर से ग्रामीण व जन प्रतिनिधियों को घरेलू हिंसा, साइबर अपराध, नशा मुक्ति सहित विभिन्न विषयों की कानूनी जानकारी दी गई, वहीं निवारण मंच की ओर से विद्युत उपभोक्ताओं के अधिकारी की जानकारी दी गई।
गोष्ठी के दौरान सब इंस्पेक्टर पूनम खत्री ने साइबर अपराधों के बढते चलन पर प्रभावी रोक के लिये उपयोगकर्ता के जागरुक होने की बात पर जोर दिया। उन्होंने मोबाइल के उपयोग में सेफ्टी फीचर का ध्यान रखते हुए कॉल या एसएमएस पर बैंक जानकारी न देने जैसी बातों का ख्याल रखने की बात कही। बताया कि किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर ग्रामीण 1930 पर कॉल कर जानकारी दे सकते हैं, वहीं उन्होंने ग्रामीणों को महिला हिंसा, नशा मुक्ति अभियान सहित विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। इस दौरान विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य शशि भूषण मैठाणी ने कहा कि सरकार की ओर से ऊर्जा निगम की ओर शिकायतों का निवारण न होने पर समस्या के समाधन के लिये मंच का गठन किया है। ऐेसे ऊर्जा निगम से संबंधित किसी भी समस्या का विभागीय स्तर पर निस्तारण न होने पर उपभोक्ता मंच में शिकायत दर्ज कर सकता है। बता कि उपभोक्ता टोल फ्री नम्बर 1912 पर अपनी शिकायत को दर्ज कर सकता है। इस मौके पर ग्राम प्रधान नयन कुंवर, चंदन सिंह, ऊषा राणा, शुभम शाह, सतीश मैठाणी, सतेंद्र सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह रावत, सुभागा देवी, दर्शनी देवी, बसंती देवी व मुन्नी देवी आदि मौजूद थे।