श्रीनगर गढ़वाल। पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में पुलिस को एक बालक पौड़ी चुंगी के पास घूमता हुआ मिला। जो अपने रिश्ते के ताउ से बिछड़ गया था। पुलिस ने उसे कोतवाली में लाकर उससे जानकारी हासिल कर उसे उसके परिजनों से मिलाया।
शुक्रवार को कोतवाली श्रीनगर पुलिस पौडी चुंगी के पास एक बालक घूमता हुआ नजर आया। पुलिस उसे कोतवाली के आंगतुक कक्ष में लायी जहां उससे उसके बारे में जानकारी मांगी तो बालक ने अपना नाम अमित (उम्र 15) वर्ष पुत्र मकान लाल, निवासी-ग्राम ढूंगमंधार, पोओ- देवताधार, तहसील घनसाली, टिहरी गढवाल जो नौवीं कक्षा में पढ़ता है। बालक ने बताया कि वह अपने ताऊ गोविंदलाल के साथ गाँव से रिश्तेदारी में आया था। जो श्रीनगर में ताऊ से बिछड़ गया। उसके पिता चल नही सकते है जो घर गरीब परिवार से है। बालक की जानकारी अनुसार अथक प्रयास के बाद परिजनों से संपर्क किया गया। बालक अमित को रविवार को उसके दादा (रिश्तेदारी में) बुद्धिलाल पुत्र जेठूलाल, निवासी-ग्राम ढूंगमंधार, पोओ- देवताधार, तहसील-घनसाली, टिहरी गढवाल को सकुशल सुपुर्द किया गया। बालक के परिजनों द्वारा पौड़ी पुलिस कर्मियों के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए उनका आभार प्रकट किया।