गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के थराली थाना पुलिस की ओर से शनिवार को मुखबीर की सूचना के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चैकिंग के दौरान पुलिस ने इच्छोली गदेरे के पास एक युवक को एक किलो 25 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई चरस का बाजार भाव एक लाख दो हजार पांच सौ आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार थाना थराली और एसओजी की संयुक्त टीम की ओर से थानाध्यक्ष थराली बृजमोहन राणा के नेतृत्व में मुखबीर की सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चैकिंग और मुखबिर की सूचना के आधार पर इच्छोली गदेरे के पास देवाल से एक अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र को एक किलो 25 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूध थाना थराली में एडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें