गोपेश्वर (चमोली)। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत एक जनवरी से चमोली जिले के भ्रमण पर आ रहे है। जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल ने बताया कि सांसद एक जनवरी को प्रातः 11 बजे सिदौली गौचर में बाॅलीवाल टूर्नामेंट का शुभारम्भ करेंगे। दोपहर एक बजे कर्णप्रयाग में कार्यकर्ताओं से भेंट व पत्रकारों से बातचीत करेंगे। अपराहन साढे तीन बजे सिमली व चार बजे आदिबद्री में जनसम्पर्क करते हुए भरासीसैंण के लिए प्रस्थान करेंगे। अगले दिन दो जनवरी को प्रातः नौ बजे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क परवाडी मोटर का भूमि पूजन करेंगे, दस बजे गैरसैंण व साढे दस बजे मैहलचैरी में जनसम्पर्क करेंगे।

11 बजे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क धामदेव-नौगंाव- कौनाली मोटर मार्ग का भूमि पूजन करेंगे। दोपहर 12 बजे धामदेव से प्रस्थान, बछुवाबाण में जनसम्पर्क करते हुए झुमाखेत पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क कुशरानी मोटरमार्ग का भूमि पूजन करेंगे। अपराहन दो बजे देवपुरी में दोपहर भोजन व जनसम्पर्क। अपराह्न तीन बजे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क देवपुरी पत्थरकटा मोटर मार्ग का भूमि पूजन करेंगे। सायं पांच बजे रोहेडा में जनसम्पर्क करते हुए रात्रि विश्राम के लिए गैरसैंण के लिए रवाना होंगे। तीन जनवरी को गैरसैंण से बगोली, नलगाँव में जनसम्पर्क करते हुए विकासखण्ड सभागार नारायणबगड में जनता मिलन व कार्यक्रताओं के साथ बैठक करेंगे। अपराहन डेढ बजे पन्ती, मींगगधेरा, हरमनी व कुलसारी से जनसम्पर्क करते हुए थराली विकासखण्ड सभागार में जनता मिलन व कार्यक्रताओं के साथ बैठक करेंगे।

अपराहन चार बजे नगर पंचायत थराली में निर्मित प्रधानमंत्री आवास का लोकार्पण करेंगे। अपराहन साढे चार बजे लोल्टी तलवाडी में जनसम्पर्क करते हुए रात्रि विश्राम के लिए ग्वालदम को प्रस्थान करेंगे। चार जनवरी को प्रातः नौ बजे कार्यक्रताओं के साथ बैठक एवं जनसम्पर्क करेंगे। उसके बाद 11 बजे देवाल विकासखण्ड सभागार में जनता मिलन और कार्यक्रताओं के साथ बैठक करेंगे। दोपहर साढे बारह बजे उलंग्रा, काण्डई, ल्वाणी, हरनी, मुन्दोली में जनसम्पर्क करते हुए लोहाजंग पहुंचेंगे। ग्राम वांक में स्व. सुरेन्द्र सिंह बिष्ट के घर पर सांत्वना देने जाएंगे, अपराहन साढे तीन बजे वाण में लाटू देवता के दर्शन करेंगे। रात्रि विश्राम थराली में करेंगे। पांच जनवरी को प्रातः नौ बजे लंगासू के लिए प्रस्थान कर लंगासू से मैखुरा मोटर मार्ग का भूमि पूजन करेंगे। दोपहर 12 बजे रूद्रप्रयाग के लिए प्रस्थान करेंगे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!