गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में यातायात और परिवहन नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध परिवहन विभाग और पुलिस का संयुक्त चेकिंग अभियान गुरूवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौचर और कर्णप्रयाग में 35 वाहनों के चालान किए गए और नौ वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
नए साल के आगमन पर बडी संख्या में पर्यटक जिले में पहुंच रहे है। ऐसे में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। टीमें सुबह से देर शाम तक पुलिस के साथ यातायात व परिवहन नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। एआरटीओ आल्विन राॅक्सी ने बताया कि ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, प्राइवेट वाहन का व्यावसायिक इस्तेमाल करने तथा गाडी के कागज न मिलने पर पिछले दो दिनों में 35 वाहनों के चालान और नौ वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त किए गए है।