जोशीमठ (चमोली)। नववर्ष के स्वागत के लिये चमोली जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली पहुंचे पर्यटकों में बर्फवारी न होने से मायूसी है। हालांकि यहां वीरवार को पांच हजार से अधिक पर्यटक नववर्ष के स्वागत के आयोजन के लिये औली पहुंच गये हैं। जिसके चलते औली इन दिनों गुलजार हो गया है।
बता दें कि प्रतिवर्ष नववर्ष के मौके पर शीतकालीन खेलों के दिवाने और बर्फवारी देखने के लिये बड़ी संख्या में देश के कोने-कोने से पर्यटक विश्व प्रसिद्ध हिम क्रिड़ा स्थली औली पहुंचते हैं। ऐसे में इस वर्ष मौसम विभाग उत्तराखं में बारिश बर्फवारी की भवष्यिवाणी को देखते हुए बड़ी संख्या में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश सहित राज्य के विभिन्न जिलों से पर्यटक औली पहुंचे हैं। लेकिन यहां बर्फवारी न होने से पर्यटक मायूस हैं। दिल्ली से औली पहुंचे अपर्णा और पूनम का कहना है कि वे पहली बार बर्फवारी देखने का मन बनाकर औली पहुंचे थे। लेकिन बर्फवारी न होने से बर्फवारी देखने का मौका नहीं मिला। वहीं औली से ४ किमी पैदल दूरी पर बर्फ मौजूद होने के चलते वहां नहीं पहुंच पाये, जिससे बर्फ न देख पाने का मलाल है। जबकि औली का सौन्दर्य काबिले तारीफ है। वहीं हरियाणा रणविजय सिंह और कौशल का कहना है कि वे प्रतिवर्ष नववर्ष के मौके पर औली पहुंचते हैं। लेकिन इस वर्ष बर्फवारी न होने से थोड़ी निराशा हुई है।