गोपेश्वर (चमोली)। बद्रीकेदार के पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी ने गुरूवार को जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर चमोली जिले के मंडल घाटी में स्थित जड़ी बूटी शोध संस्थान में स्थायी निदेशक की तैनाती के साथ ही वैज्ञानिकों और कर्मचारियों की नियमित नियुक्तियां किये जाने की मांग की है।
पूर्व विधायक का कहना है कि एक लंबे समय से जड़ी बूटी शोध संस्थान में स्थायी निदेशक की तैनाती नहीं की गई है साथ ही यहां पर नियमित कर्मचारियों और वैज्ञानिकों के अभाव में यह संस्थान दम तोड़ रहा है साथ ही जिन उद्देश्यों के लिए यह संस्थान खोला गया था वह धरातल पर उतरता हुआ नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने यह भी मांग की है कि संस्थान में जड़ी बूटी आधारित उद्योग स्थापित किया जाए तथा कार्य योजना के अनुसार यहां आयुर्वेदिक चिकित्सीय शोध की व्यवस्था की जाए तथा आरोग्य सदन स्थापित किया जाए। उनका कहना है कि संसाधनों के अभाव में संस्थान पूर्ण स्वरूप में स्थापित नहीं हो पा रहा है। जिससे यह अपने निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने में असमर्थ है। उन्होंने मांग की कि संस्थान को आयुष मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत केंद्रीय संस्थान बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा जाए। उन्होंने गोपेश्वर में बेस चिकित्सालय की स्थापना, केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण करवाने, खेल स्टेडियम की मरम्मत और सुधारीकरण करवाये जाने की भी मांग की है।