देहरादून।अवैध खनन पर नियमित छापेमारी अभियान जारी, 03 वाहन किये अभी तक सीज. उप जिलाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में आशारोडी पर टीम द्वारा अभी तक 3 वाहन को सीज़ किया है, जिला खान अधिकारी वीरेंद्र सिंह , आरटीओ तथा संबंधित अधिकारी भी मौजूद है. छापामारी अभियान टीम उप जिलाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही में जुटी है.
जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार के निर्देशों पर जनपद में अवैध खनन पर नियमित छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही सूचनाओं पर भी तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद में अवैध खनन, खनन के अवैध भंडारण एवं परिवहन पर नियमित छापेमारी करते हुए निर्धारित प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जनपद में अवैध खनन, भण्डारण एवं परिवहन पर आगे भी नियमित कार्रवाई की जाएगी तथा संबंधिततों के विरुद्ध नियमानुसार अर्थदंड एवं विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए उपजिलाधिकारी सदर, कालसी, विकास नगर, डोईवाला, ऋषिकेश, चकराता, मसूरी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें