देहरादून। उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल के नेतृत्व में विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर देर रात छापेमारी अभियान जारी रहा. जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार के निर्देशों पर जनपद में अवैध खनन पर नियमित छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही सूचनाओं पर भी तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद में अवैध खनन, खनन के अवैध भंडारण एवं परिवहन पर नियमित छापेमारी करते हुए निर्धारित प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें