22 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब व लोकपाल के कपाट
गोविंदघाट (चमोली)। हेमकुंड साहिब और लोकपाल के कपाट आगामी 22 मई को खुलने जा रहे है। इससे पूर्व शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे ने गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सिक्खों के पवित्र धाम हेमकुण्ड साहिब के कपाट खुलने में कुछ ही दिन शेष रह गये है। हेमकुण्ड साहिब की सुरक्षित यात्रा के दृष्टिगत संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चैबन्ध करने के लिए शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने थाना गोविन्दघाट से हेमकुण्ड साहिब तक एसडीआरएफ एवं पुलिस बल के साथ यात्रा मार्ग में सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। साथ ही यात्रा ड्यूटी में नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों, एसडीआरएफ, थानाध्यक्ष गोविन्दघाट को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
एसपी ने टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों को पुलना से गोविन्दघाट तक किराया निर्धारित करने एवं वाहनों पर अनिवार्य रुप से रेट लिस्ट लगवाने और यात्रियों से निर्धारित किराए से अधिक ना वसूलने के लिए निर्देशित किया गया, घोड़ा-खच्चर स्वामियों को यात्रियों से निर्धारिय किराए से अधिक ना वसूलने एवं अनिवार्य रुप से रेट लिस्ट लगाने को कहा गया। पुलना में यात्रा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में इको डेवलपमेंट के चेयरमैन से हेमकुण्ड साहिब यात्रा के सम्बन्ध जानकारी ली गई।
हेमकुण्ड साहिब की सकुशल यात्रा एवं यात्रियों की सहायता के लिए भ्यूंडार में पुलिस की अस्थाई चैकी और घाघरिया में सीजनल चैकी स्थापित की गई हैं, जिनमें पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किया गया है। दोनों चैकियों में एसडीआरएफ भी मौजूद रहेगी। इन सीजनल चैकियों में महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान-प्रदान कके लिण् रेडियो स्टैटिक सैट लगाए गए हैं। हेमकुण्ड साहिब यात्रा रुट पर पुलिसकर्मी वायरलैस रेडियो हैण्डसैट के साथ ड्यूटी करेंगे। यात्रा मार्ग में जहां-जहां मार्ग संकरा और भूस्खलन संभावित क्षेत्र है वहां पर एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत एक दिन में निर्धारित तय सीमा में ही श्रद्धालुओं को गोविन्दघाट से हेमकुण्ड साहिब के लिए रवाना किया जाएगा, एवं दिन में 12 बजे बाद यात्रियों को घांघरिया से हेमकुण्ड के लिए नहीं भेजा जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने हेमकुण्ड साहिब यात्रा ड्यूटी में लगे सभी पुलिस कर्मियों एवं एसडीआरएफ टीम को सतर्कता से ड्यूटी करने, यात्रियों के साथ मैत्री और सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने, ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के लिए भी निर्देशित किया गया है।