गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के विद्यालयों में शनिवार को प्रतिभा दिवस का आयोजन किया गया। प्रतिभा दिवस को विद्यालयों मातृ दिवस रूप में मनाकर छात्रों की माताओं को कार्यक्रम में आमंत्रित कर उनका स्वागत और सम्मान किया गया। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगितात्मक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।

राजकीय बालिका इंटर कालेज गोपेश्वर में प्रतिभा दिवस पर आयी माताओं को सम्मानित करते हुए उनसे दीप प्रज्वलित करवाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस मौके विद्यालय की छात्राओं से स्वागत गीत और सरस्वती वंदना के साथ मातृ शक्ति का स्वागत किया। विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगितात्मक कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता में जिया रानी ग्रुप प्रथम, गौरा देवी द्वितीय, बच्छेंद्री पाल तृतीय, पेंटिग प्रतियोगिता में जिया रानी ग्रुप की सुहानी नेगी प्रथम, गौरा देवी की रिया द्वितीय, तीलू रौतेली की प्रिया तृतीय, निबंध प्रतियोगिता में बच्छेंद्री पाल ग्रुप की मीनाक्षी प्रथम और प्रिंसी द्वितीय, गौरा देवी और तीलू रौतेली की अंजली और दीया तृतीय स्थान पर रही। जबकि भाषण प्रतियोगिता में बच्छेंद्री पाल ग्रुप की ज्योति प्रथम, गौरा देवी की प्रेरणा द्वितीय, जिया रानी की अंजली तृतीय, कविता पाठ में तीलू रौतेली की करिश्मा प्रथम, बच्छेंद्री पाल की राधिका द्वितीय, गौरादेवी की किरन तृतीय, नृत्य प्रतियोगिता में बच्छेंद्री पाल ग्रुप प्रथम, जिया रानी द्वितीय, गौरा देवी तृतीय, अंताक्षरी प्रतियोगिता में गौरा देवी प्रथम, बच्छेंद्री पाल द्वितीय, तीलू रौतेली ग्रुप तीसरे स्थान पर रहा। इस मौके पर कार्यक्रम में पहुंची माताओं के बीच भी कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मौके पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये गये। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डा. सुमन लता, शिक्षिका राखी चैहान, एकता नेगी, प्रमिला नेगी आदि मौजूद थे।

वहीं दूसरी ओर राजकीय इंटर कालेज टंगसा में भी प्रतिभा दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैराला ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को अपनी अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य शिक्षा अधिकारी को अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद थपलियाल, गंगा सिंह रावत, मदन मोहन डिमरी, टीएस रावत, मीना रावत, शर्मिला डिमरी, प्रतिभा, एचएल टम्टा, आरके टम्टा, अभिभावक संघ के अध्यक्ष, सरपंच भरत बिष्ट टंगसा, महिला मंगल दल टंगसा, महिला मंगल दल कठूड़ व अध्यक्ष ऊषा कनवासी, बबीता, गंगोत्री, चेतना, प्रमिला आदि मौजूद थे। 

इधर राजकीय इंटर कालेज ग्वाड देवलधार में आयोजित प्रतिभा दिवस पर छात्रों की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। साथ ही छात्रों ने हस्तशिल्प, पोस्टर प्रदर्शनी भी लगायी गई। छात्रों इस मौके पर आयोजित  विभिन्न कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभिभावक संघ की अध्यक्ष ममता कंडारी,  प्रधानाचार्य बीएस बिष्ट ने छात्रों को पुरस्कार वितरित किये।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!