देहरादून। उत्तराखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर कार्यक्रम जारी हो गया है. प्रदेश में रिक्त होने जा रही राज्यसभा की एक सीट के लिए 10 जून को मतदान होगा और इसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना होगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने निर्वाचन हेतु निर्धारित कार्यकम जारी किया है. बता दें कि, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा का कार्यकाल चार जुलाई को पूरा होने के चलते प्रदेश में एक राज्यसभा सीट खाली हो रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को अपने आपराधिक पूर्ववृत्ति (अगर कोई हो) की सूचना इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट मीडिया में तीन बार प्रकाशित करनी होगी। 

जानिए चुनाव कार्यक्रम

  • 24 मई – चुनाव की अधिसूचना जारी
  • 31 मई – नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि
  • 01 जून – नामांकन पत्रों की होगी जांच
  • 03 जून – तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे
  • 10 जून – इस दिन सुबह 09 बजे से शाम 04 बजे तक मतदान होगा। इसी दिन शाम 05 बजे मतगणना होगी.
  • 13 जून – इस तारिख से पहले निर्वाचन प्रकिया पूरी कर ली जायेगी.

गौरतलब है कि, उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधान सभा में वर्तमान में भाजपा के पास दो तिहाई बहुमत है. राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा के पास बहुमत के चलते उनके प्रत्याशी की जीत तय है. विधानसभा में भाजपा के 47, कांग्रेस के 19, बसपा के दो विधायक हैं, जबकि दो निर्दलीय विधायक हैं। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!