हरिद्वार। पिरान कलियर थाना क्षेत्र के धनोरी गांव में बीती देर रात अचानक इनवर्टर और टेंट की दुकान में भीषण आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पहुंची लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। फायर की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक रुड़की के धनोरी गांव स्थित दो दुकानों में देर रात आग लग गई। जानकारी मिली कि टेंट के दुकान में तीन गैस के सिलेंडर भी रखे हैं, जो आग की चपेट में आकर फट सकते हैं, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। फायर टीम ने सूझ-बूझ दिखाते हुए बड़ी मुश्किल से गैस के तीनों सिलेंडरों को दुकान से बाहर निकाल लिया। साथ ही आग पर भी काबू पा लिया। आग लगने के कारण दोनों दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इस अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें