हरिद्वार। शहर कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के लालजी वाला इलाके में गुरुवार की देर रात दो पक्षों के बीच चाकूबाजी हो गई। इस झगड़े में एक पक्ष के युवक को गंभीर चोटें आई हैं। जिसकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। दूसरे पक्ष के युवक को भी हाथ में चाकू लगे हैं, जिसे उपचार के बाद चिकित्सकों ने छुट्टी दे दी। झगड़ा लड़की से देड़छाड के बाद हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात बजे लालजी वाला इलाके में परचून की दुकान चलाने वाले केदार का क्षेत्र के ही रहने वाले कुछ लोगों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के दो लोग चाकूबाजी पर उतर आए। चाकूबाजी में दो लोग जख्मी हुए। शरीर में कई जगह चाकू लगने के कारण केदार नाम के युवक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार देकर चिकित्सकों ने घर भेज दिया। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल केदार आस पड़ोस की लड़कियों के साथ छेड़छाड़ किया करता था, जिसके चलते एक लड़की के परिजनों ने उस पर हमला किया। घायल केदार के परिजनों का कहना है कि घायल केदार लालजी वाला क्षेत्र में किराने की दुकान चलाता है। इसका पैसों को लेकर पड़ोस में ही रहने वाले एक परिवार से विवाद चल रहा था। गुरुवार देर रात 15 से 20 लोग केदार की दुकान पर आए और उसे घेरकर बुरी तरह से मारा। इस दौरान राघव ने केदार पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। घायल केदार भगत सिंह चौक क्षेत्र का रहने वाला है।
आरोपी की बहन का कहना है कि आरोपी काफी समय से इनके घर के चक्कर काटता था। इनके साथ छेड़छाड़ करता था। आरोप है कि आरोपी उससे स्कूल जाते समय भी छेड़छाड़ किया करता था। इस संबंध में शिकायत भी की गई लेकिन इसके खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें