श्रीनगर (गढ़वाल)। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में 75वें आजादी के अमृत महोत्सव स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र श्रीनगर गढ़वाल एवं एनसीसी, जीआईसी, जीजीआईसी, सेंट थैरेसश, चिल्ड्रंस अकैडमी और रेनबो विद्यालय छात्र छात्राओं ने जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ  कोतवाली श्रीनगर के सब इंस्पेक्टर संतोष पंथवाल ने किया। रैली ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र से गोला बाजार होते हुए कोतवाली श्रीनगर में समापन की गई। रैली के दौरान राजयोगी भाई बहनों एवं छात्रों ने नगर वासियों को तंबाकू के उपयोग से हो रहे भयावह शारीरिक बीमारियां एवं पर्यावरण को पहुंच रहे नुकसान के बारे में जागरूक किया। ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन ने बताया कि विगत आठ महीनों से पूरे गढ़वाल क्षेत्र में एलईडी वेन के माध्यम से मेरा उत्तराखंड व्यसन मुक्त उत्तराखंड अभियान चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से अभी तक एक लाख से अधिक नागरिकों को व्यसन मुक्ति का संदेश दिया जा चुका है। एवं अभियान से प्रेरणा पाकर कई सौ लोगों ने स्वेच्छा से इस जहर का त्याग किया है, आगे उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक तौर पर भी यह सिद्ध हो चुका है कि सहज राजयोग जीवन शैली से अपनाने से शत प्रतिशत कोई भी व्यक्ति व्यसन से मुक्त हो सकता है। अतः नशे से संपूर्ण मुक्त होने के लिए अपने जीवन में एक अच्छा नशा करना अति आवश्यक है और स्वयं की अच्छाइयों को जागृत करने में राजयोग मेडिटेशन अति कारगर है, जिससे आंतरिक शक्तियों का विकास हो जाता है और इन बुराइयों से मनुष्य सहज रीति से छूट जाता है। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर हरिओम राज चैहान ने सभी को जीवन में व्यसन न करने की की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बीके मेहर चंद, बीके नीलम, बीके राजीव भाई, बी एन अंथवाल  आदि ने सहयोग दिया।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!