चंबा (टिहरी गढ़वाल)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चम्बा के कार्यकर्ताओं ने परीक्षा की तिथि को बदलने के लिए श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलसचिव को सौंपा है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की 17 जुलाई को आयोजित होने वाली पर्यावरण की परीक्षा को स्थगित कर दूसरी तिथि देने के लिए विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन दिया है। जिला संयोजक अमन सजवाण ने बताया कि 17 जुलाई को नीट की परीक्षा भी है, बहुत से छात्रों की दोनों परीक्षा होने के कारण वे असमंजस में है, इसलिए विद्यार्थी परिषद ने परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की, विश्वविद्यालय ओर से बताया गया कि परीक्षा निरस्त कर 17 की बजाय 18 जुलाई को करवाने की योजना है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जो छात्र नीट की परीक्षा देने दूर केंद्रों पर जाएंगे वो 18 को परीक्षा देने कैसे उपस्थित हो पायेंगे, इसलिए विश्वविद्यालय इसकी तिथि में बदलाव करना चाहिए। साथ ही विद्यार्थी परिषद ने यह भी मांग की कि सम सेमेस्टर की परीक्षा जल्दी ही करवाई जाय ताकि अगला सत्र समय से प्रारंभ हो सके जिससे कि छात्र समय से आगे की कक्षाओं में प्रवेश भी ले सकें। इसके साथ जिस भी सेमेस्टर अथवा वार्षिक प्रणाली में छात्र छात्राओं की बैक है जिस कारण उनका परिणाम रुका है अथवा वो आगे अपनी पढ़ाई जारी नही रख पा रहे है, ऐसे सभी विद्यार्थियों को एक और अंतिम मौका वन टाइम सेटलमेंट के तहत देने के लिए विश्वविद्यालय से आग्रह किया कुलसचिव ने कहा कि वह इन सभी समस्याओं के उचित निराकरण करने का प्रयास करेंगे। ज्ञापन देने वालो में विभाग संगठन मंत्री प्रवीन असवाल, जिला संयोजक अमन सजवाण, नगर मंत्री अमन सुयाल, नगर विस्तारक प्रमेश जोशी, गौतम मखलोगा आदि लोग मौजूद रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!