घाट (चमोली)। नंदप्रयाग-घाट सड़क चौडीकरण की मांग को लेकर बुधवार को चौथे दिन भी आमरण अनशन जारी है। बुधवार को यहां चिकित्सकों की टीम ने अनशन स्थल पर पहुंचकर अनशनकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें सभी चार आंदोलनकारियों के स्वास्थ्य में गिरावट दर्ज की गई है।
बता दें नंदप्रयाग-घाट सड़क के डेढ लेन चौड़ीकरण की मांग को लेकर बीती पांच दिसम्बर से चल रहा है। आंदोलन के दौरान 10 जनवरी को मानव श्रृंखला बनकार प्रदर्शन के बाद यहां टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मनोज कठैत, मनोज रावत, यशपाल सिंह और गुड्डू लाल ने आमरण अनशन शुरु कर दिया है। ऐसे में चार दिन गुजर जाने के बाद अब चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर अनशनकारियों के वजन में कमी और स्वास्थ्य में गिरावट बताई है। हालांकि आंदोलनकारियों ने द्वारा मांग पर कार्रवाई होने तक आमरण अनशन खत्म न करने की बात कहते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा गैरसैंण में एक घंटे किये उपवास को दिखावा बताया है। इस मौके पर सुरेंद्र बिष्ट, आलमराम, मथुरा प्रसाद त्रिपाठी, सुखवीर रौतेला आदि मौजूद थे।