posted on : July 30, 2022 9:46 pm
कोटद्वार । नगर निगम में मेयर द्वारा कुछ पार्षदों के वार्डो में विकास कार्य करने के लिए टेंडर दिए जाने को लेकर भाजपा पार्षदों ने विरोध कर नगर आयुक्त का घेराव किया । शनिवार को नगर आयुक्त का घेराव करते समय गरमा गर्मी इतनी बढ़ गयी कि एक पार्षद ने फौरन अपना इस्तीफा दे दिया लेकिन नगर आयुक्त ने इस्तीफा न लेते हुए वापस कर दिया वहीं पार्षदों ने मेयर पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि मेयर अपने कुछ चहेते पार्षदों को नौ लाख के टेंडर दे रही है ओर बाकी पार्षदों को कुछ नही दिया जा रहा है ।अगर जल्द इन टेंडरों को निरस्त नही किया गया तो हम नगर आयुक्त को कार्यालय से जाने नही देगे ओर न ही हम जायेगे ।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
