गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में कोविड वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है। शनिवार को चमोली के दो स्थानों जिला चिकित्सालय गोपेश्वर तथा उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा।
उप मुख्य चिकित्साधिकारी/जिला प्रतिरक्षण अधिकारी चमोली डा. एमएस खाती ने बताया कि चमोली जिले के लिए प्रथम चरण के लिए 4880 कोविड की डोज प्राप्त हुई है जिसे जिला वैक्सीन भण्डार चमोली के आईएलआर में सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने बताया कि सभी डोज सुरक्षित है। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि टीकाकरण के दौरान दस फीसदी वैक्सीन के वैस्टेज होने की संभावना होती है लेकिन हमारा प्रयास है कि वैक्सीन किसी प्रकार से वैस्टेज न हो। बताया कि शनिवार 16 जनवरी शनिवार को चमोली जिले के जिला चिकित्सालय गोपेश्वर तथा उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में सुबह दस बजे से टीकाकरण अभियान की शुरूआत की जायेगी।