राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि जिलों में डीपीसी नहीं, हरिद्वार कुंभ की व्यवसथाएं नहीं
कर्णप्रयाग (चमोली)। राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि कोरोना का बहाना बनाकर सरकार प्रदेश की पंचायती राज व्यवस्था का हरण कर रही है। अब तक जिलों में डीपीसी का गठन नहीं हो पाया। बीडीसी बैठकें नहीं हो रही हैं। ऐसे में पंचायतों का विकास ठप है। इस दौरान टम्टा ने प्रदेश और केंद्र सरकार को भी जमकर घेरा। कहा कि हरिद्वार में कुंभ होना है कि लेकिन अभी तक हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं और हरिद्वार को कोविड से बचाने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं है। जबकि सरकार को हरिद्वार के लिए विशेष मदद करनी चाहिए। वैक्सीन बनाए जाने पर टम्टा से वैज्ञानिकों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहले प्रधानमंत्री की जवाहर लाल नेहरू की देन है जिन्होंने से सीएसआईआर का निर्माण किया और आज वैज्ञानिक रिसर्च कर पा रहे हैं। लेकिन टीके पर कहा तीसरे चरण का परीक्षण के परिणाम आने के बाद इसका उपयोग किया जाना चाहिए था। इससे पहले टम्टा का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान नगर अध्यक्ष महेश खंडूड़ी, प्रदेश सचिव मुकेश नेगी, जिला महामंत्री हरीश सती, ईश्वरी मैखुरी, राजा चौहान, हरीश चौहान, पुष्कर सिंह रावत, संजय रावत, जितेंद्र कुमार, लखपत सगोई, एमएस बिष्ट, अनिल कुमार, देवेंद्र रावत आदि मौजूद थे।