पिथौरागढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार 1 जनवरी 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर मतदेय स्थलों के पुननिर्धारण एवं आगामी 09 नवम्बर से होने वाले निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में गुरुवार की सांय को जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित वीसी कक्ष में विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 1 जनवरी 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में नाम दर्जगी के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही संबंधित क्षेत्र की बीएलओ से सम्पर्क स्थापित कर बीएलओ को भी पारदर्शिता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाए ताकि निर्वाचक नामावली में फर्जी आंकड़े दर्ज न हो। निर्वाचक नामावली में जो सुधार की आवश्यकता है उसे करवा लिया जाय। यही प्रयास हों कि सभी अर्ह मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज हो सकें। जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि जनपद में अभी तक 75 प्रतिशत मतदाताओं के ही पहचान पत्र आधार कार्ड से लिंक हो पाए है। सभी मतदाताओं के पहचान पत्र आधार से लिंक हो सके इस हेतु भी लोगों को प्रेरित किया जाए।
जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि जनपद की विधानसभा धारचूला, डीडीहाट, पिथौरागढ़ व गंगोलीहाट के मतदेय स्थलों का पुनर्निधारण कर लिया गया है। यदि कोई मतदेय स्थल गलत जगह पर बन गया है और उसे बदले जाने की आवश्यकता है तो जानकारी उपलब्ध कराये। बता दें कि मतदाताओं के लिए 2 किमी से अधिक पैदल दूरी के कारण नये प्रस्तावित मतदेय स्थलों की संख्या 10 है। जिनमें से विधानसभा धारचूला में 1, डीडीहाट में 3 व गंगोलीहाट में 6 नये मतदेय स्थल पुनर्निधारित किये गए हैं। जबकि विधानसभा पिथौरागढ़ के 1 मतदेय स्थल को एक ही भवन में एक से अधिक मतदेय स्थल स्थापित के कारण मतदाताओं की संख्या के आधार पर उसी भवन में समाविष्ट/ समायोजित कर दिया गया है। इस प्रकार अब जनपद में कुल 609 मतदेय स्थल हो गए हैं। पहले इनकी संख्या 600 थी।
बैठक में प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट अनुराग आर्य, विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मौ० शरीफ, निर्वाचन कार्यालय से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एचडी पांडे व कनिष्ठ सहायक नीरज शाह आदि उपस्थित थे
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें