थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली ब्लॉक में स्थानीय निवासी संतोष ने डेमस्क गुलाब की खेती से काश्तकारों की आर्थिकी मजबूत करने की मुहीम शुरु कर दी है। संतोष ने पहले चरण में यहां स्थानीय लोगों के साथ मिलकर 20 हेक्टेअर भू-भाग पर डेमस्क गुलाब की नर्सरी तैयार कर ली है। दूसरे चरण में जहां वह स्वयं के खेतों के साथ ही अन्य किसानों के खेतों में गुलाब की खेती की योजना तैयार की गई है। जिसके अन्य काश्तकार भी उत्साहित हैं।
बता दें थराली ब्लॉक के तलवाड़ी स्टेट में एक वर्ष पूर्व स्थानीय काश्तकार संतोष रावत की ओर से 20 हेक्टेअर भू-भाग पर डेमस्क गुलाब की नर्सरी तैयार करने का कार्य शुरु किया था। अब एक वर्ष पूर्ण होने के बाद यहां बड़ी संख्या में डेमस्क गुलाब के पौधे तैयार हो गये हैं। ऐसे में संतोष जहां अब स्वयं एक हेक्टेयर भू-भाग पर गुलाब की खेती की तैयारी कर रहे हैं। वहीं गुलाब की खेती के जानकारी मिलने के बाद स्थानीय काश्तकारों को साथ लेकर संतोष ने क्षेत्र के काश्तकारों की करीब 20 हेक्टअर भूमि पर गुलाब की खेती की योजना तैयार की है। संतोष का कहना है कि काश्तकार गुलाब की खेती को लेकर खासे उत्साहित हैं।