गोपेश्वर (चमोली)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोपेश्वर इकाई ने बुधवार को पत्रकार अर्नव गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में महाराष्ट्र सरकार का पुतला दहन किया।
एबीवीपी के विभाग संयोजग अमित मिश्रा का कहना था कि महाराष्ट्र सरकार ने पत्रकार अर्नव गोस्वामी को बिना किसी कारण के हिरासत में लेकर पत्रकारिता पर हमला किया है। जिसकी एबीवीपी घोर निंदा करती है। उन्होंने कहा सरकार ने एक पत्रकार को गिरफ्तार कर सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है जो सरासर गलत है और इसका विरोध किया जाएगा। पुतला दहन में विभाग संयोजक अमित मिश्रा, जिला संयोजक विपिन कंडारी, नगर मंत्री अजय भंडारी, कॉलेज इकाई अध्यक्ष शुभम रावत, आंदोलन प्रमुख अमित ठाकुर, नवदीप पंवार, भुवन, संजय कुमार आदि शामिल थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें