गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ की ओर से शनिवार को छात्र-छात्राओं के लिए एक अभिप्रेरणा व्याख्यान आयोजित किया गया। व्याख्यान के मुख्य अतिथि रीयर एडमिरल ओम प्रकाश सिंह राणा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव के कारण युवाओं के लिए नौसेना में रोजगार के नवीन अवसर पैदा हो रहे हैं। इच्छुक युवा अपने व्यक्तित्व निर्माण पर खास ध्यान देते हुए गणित एवं अंग्रेजी विषयों की अच्छी तैयारी करें तो उनके लिए भारतीय वायुसेना ही की तरह नौसेना में भी रोजगार की असीम संभावनाएं हैं।
व्याख्यान माला के विशिष्ट वक्ता कोमोडोर पी सुरेश ने कहा कि अंतरिक्ष विज्ञान में भारत दुनिया को दिशा देने की ओर कदम बढ़ा रहा है। प्रभारी प्राचार्य डॉ. बीसी शाह ने कहा कि इस तरह की व्याख्यानमाला छात्रों को सही दिशा देने में मदद करती है। कार्यशाला के संयोजक करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. राजेश मौर्य ने कहा कि प्रकोष्ठ छात्र-छात्राओं को समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान करता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन मीडिया कोऑर्डिनेटर डीएस नेगी ने किया। इस अवसर पर डॉ. रोहित वर्मा, डॉ. एसएस रावत, डॉ. शिवकुमार, डॉ. प्रकाश शाह, डॉ. रवि कुनियाल, डॉ. अनीता, डॉ. सुनील भंडारी, डॉ. विनीता नेगी, डॉ. दिनेश पंवार आदि उपस्थित थे।