रूद्रप्रयाग। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत गुरूवार को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया। कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को डीएल निरस्तीकरण एवं ट्रैफिक नियमों के संबंध में जानकारियां दी गई व यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही उनको पम्पलेट, बुकलेट आदि वितरित किए गए तथा वाहनों पर स्टीकर चिपकाए गए, इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग कुंवर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह कुमाईं आदि मौजूद थे।
थाना ऊखीमठ पुलिस की ओर से बस अड्डा ऊखीमठ में टैक्सी चालकों को ट्रैफिक नियमों के सम्बंध में जानकारी दी गई और साथ ही कोविड-19 से बचाव के संबंध में भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष ऊखीमठ मुकेश थलेड़ी, उप निरीक्षक सुरेंद्र दत्त गैरोला एवं अधीनस्थ स्टाफ उपस्थित रहा। जागरूकता के साथ-साथ जनपद पुलिस की ओर से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में चालानात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।