कालागढ़ । इंटर कालेज व प्राइमरी विद्यालय स्थित खेल के मैदान में दिन दहाड़े बाघ ने एक बछड़े पर हमला कर अपना निवाला बनाया। पास ही प्राइमरी विद्यालय के कक्ष में पढ़ रहे बच्चो ने अन्य मवेशियों को भागता देख शोर मचा दिया । शोर शराबा सुन बाघ बछड़े को छोड़कर झाड़ियों में छुप गया । मौके पर मवेशी स्वामी स्थानीय लोगों के साथ पहुँचा और बछड़े के शव को दफना दिया ।
गुरुवार दोपहर को पशुपालकों के मवेशी इंटर कॉलेज व प्राइमरी के परिक्षेत्र में स्तिथ खेल के मैदान मे प्रधानाचार्य के कार्यालय के पीछे चर रहे है थे तभी पास से निकलकर एक बाघ ने उन पर हमला कर दिया एक बछड़ा बाघ की चपेट में आ गया व अन्य मवेशी भाग निकले जिन्हें देखकर स्कूली बच्चों ने शोर कर दिया । शोर शराबा सुनकर बाघ बछड़े को छोड़कर पास के जंगल मे चला गया मौके पर पहुंचे मवेशी स्वामी श्री राम ने लोगो को एकत्र कर बछड़े को दफना दिया ।
मवेशी स्वामी श्री राम ने कहा कि गत वर्ष भी मेरे एक मवेशी को बाघ ने मार दिया था और अब फिर यह घटना हो गयी है । यह मैदान जंगली जानवरों का वास स्थल बन गया है और पालतु पशुओं का काल । आलम यह है कि अभी तो पालतू पशु मारे जा रहे है कहीं किसी दिन कोई बड़ी घटना ना घट जाये । कई बार सिंचाई विभाग को विद्यालय प्रशासन को इस मैदान की साफ सफाई के लिए कहा गया परन्तु किसी के कान पर जूं नही रेंगी नतीजतन हर वर्ष यहां गुलदार और बाघ पालतू जानवरों को अपना शिकार बना रहे है । यदि ऐसा ही रहा व इस मैदान की सफाई नही कराई गई तो वह दिन भी दूर नही जब यह जंगली जानवर स्कूली बच्चों व यहाँ निवास कर रहे परिवारों को भी अपना निवाला बनाएंगे ।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें