हरिद्वार। नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार के जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य के दिशा निर्देशन में स्पेयर हैड की बहादराबाद टीम के सदस्यो ने मिल कर गोविंद घाट हरिद्वार पर स्वच्छता अभियान चलाया और सभी ने मिल कर गंगा स्वच्छता की शपथ ली । इस दौरान गंगादूतों के द्वारा 150 किलो प्लास्टिक गंगा से निकालकर कूड़ेदान में इकठ्ठा किया गया और वहां उपस्थित लोगों को गंगा स्वच्छता हेतु जागरुक किया। स्पेयर हेड टीम की सदस्य खुशी सिंह ने बताया कि नमामि गंगे परियोजना के तहत 50 युवाओं को जनपद स्तर पर गंगा स्वच्छता जागरूकता हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया था ये सभी युवा जनपद में गंगा स्वच्छता हेतु कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनमानस को जागरुक कर रहे हैं इसी क्रम में आज यह स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया है हमारा लक्ष्य मां गंगा को अविरल एवं निर्मल बनाना है । प्रसिद्ध यूटूबर धनवती हरियाणवी ताई ने बताया कि वे यूट्यूब के माध्यम से घाटों पर जा जाकर लोगों को शपथ दिलाती हैं उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात प्रेम नगर आश्रम घाट पर जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य से हुई थी वे परियोजना के विषय को लेकर उनकी सक्रियता से बड़ी प्रभावित हुईं और उसी दिन से वे इस अभियान में जुड़ गईं हैं अब वे हर दिन घाटों पर जाकर लोगों को जागरुक करती हैं। और वीडियो के माध्यम से भी जागरुक करती हैं।
इस दौरान खुशी , सपना , स्वेता , अन्नू , बीनू , कशिश , खुशबू , छोटू , और , हरियाणवी ताई जी उपस्थित रहे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें