बैठक लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
पौड़ी गढ़वाल। पौड़ी जिले के नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चैबे ने शनिवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने जिले की भौगोलिक स्थिति एवं जनपद के पुलिस क्षेत्र और राजस्व क्षेत्र के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देशित किया कि थाने पर आये फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर कार्रवाई की जाय। जिससे आमजन का पुलिस के प्रति अच्छा व्यवहार बना रहे। एसएसपी ने पुलिस के तीन मूलभूत कार्य-अपराध की रोकथाम/अनावरण, यातायात व्यवस्था तथा शांति व्यवस्था बतायी गयी। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर यातायात पूर्ण रूप से सुचारू रखेंगे। उन्होंने अधिकारियों को अपने अधीनस्थों को साथ लेकर टीम भावना से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। साइबर की शिकायतों का निस्तारण करने व साइबर टोल फ्री नम्बर-1930 पर कॉल करने के लिए आमजन को जागरुक करने के लिए निर्देशित किया गया। अपराधों की रोकथाम/निवारण के बारे में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने थाना क्षेत्र में सभी कर्मचारियों की प्रतिदिन कार्य प्रगति समीक्षा करेंगे, जिससे पुलिस को अपने कर्तव्यों के प्रति अधिक जबाबदेह बनाया जा सके व फ्लोटिंग पोपुलेशन अर्थात अल्पावधि के लिए क्षेत्र में आए कार्य करने वाले श्रमिकों, मजदूरो, फड़-फेरी वालों का ततकाल सत्यापन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
एसएसपी ने वर्तमान में समाज में बढते नशे के प्रचलन को रोकने के दृष्टिगत एनडीपीएस एवं आबकारी अधिनियम के तहत नशा तस्करो पर अधिक से अधिक वैधानिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। एनडीपीएस के प्रति अधिक जागरूक रहने तथा ड्रग्स का नियमित सेवन करने वालो को चिन्हित कर सूचीबद्ध कर उनके शिक्षण संस्थानों, अभिभावको से मुलाकात कर प्रारम्भ में सुधारात्मक कार्रवाई करने तत्पश्चात कठोर वैधानिक कार्यवाही करने बाबत निर्देशित किया गया। महिला सम्बन्धी अपराधों पर थानों में गठित महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से त्वरित गति से कार्रवाई करने एवं महिला सम्बन्धी अपराधों के सम्बन्ध थाना क्षेत्रों के स्कूल कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थानों आदि पर आमजन को जागरुक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया।