गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में शनिवार को राजनैतिक दलों के साथ ही छात्र संगठनों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गई।
जिला मुख्यालय गोपेश्वर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें अपने श्रद्धाजंलि दी। तथा इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में देश की आजादी के लिए उनकी ओर से किये गये कार्यों पर चर्चा करते हुए नेता जी के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर ब्लाॅक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, अरविंद नेगी, रविंद्र नेगी, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, पूरन सिंह नेगी आदि मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने गोपेश्वर शिव शक्ति नगर में कार्यक्रम आयोजित कर यहां रह रहे बच्चों को कापी, किताबें वितरित की। साथ ही एक गोष्ठी का आयोजन कर नेताजी सुभाषचंद्र बोस को अपनी श्रद्धाजंलि दी। कार्यक्रम में विभाग संयोजक अमित मिश्रा, संजय कुमार आदि मौजूद थे।
इधर, युवा मोर्चा ने भी गोपेश्वर में सुभष चंद्र बोस की जयंती मनायी। जिसमें बोलते हुए भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष दीपक भट्ट ने कहा कि जिस तरह से आजादी के दौर में सुभाष चंद्र बोस जी ने देश के युवाओं को अंग्रेजों के विरुद्ध खड़ा किया। उसी तरह से आज के युवाओं को समाज में व्याप्त कुरीतियों को दुर करते हुए समाज को एक व आने वाले भविष्य के लिए सकारात्मक भाव से समाज हित में अपने कार्यों को करते हुए सौहार्द पूर्ण व स्वच्छ वातावरण तैयार करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। इस मौके पर नगर अध्यक्ष संजय कुमार के साथ भाजयुमो के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।