कर्णप्रयाग(चमोली)। डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली मे राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विश्व एड्स दिवस पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। महाविद्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना एव नमामि गंगे द्वारा एक दिवसीय शिविर के अन्तर्गत स्वयंसेवी छात्र एंव छात्राओ ने महाविद्यालय परिसर मे स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर, महाविद्यालय से मुख्य बाजार तक एड्स जनजागरूकता स्वैच्छिक रक्तदान रैली डॉ चन्द्रावती टमटा, डॉ चन्द्रमोहन जस्वाण के नेतृत्व मे आयोजित की गयी।बौद्धिक सत्र मे महाविद्यालय मे एड्स की जानकारी के लिए व्याख्यान एव भाषण पोस्टर प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का सुभारम्भ महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ भारती सिंघल, डॉ एम एस कण्डारी,डॉ आर सी भट्ट, राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ चन्दावती टमटा, डॉ चन्द्रमोहन जस्वाण, डॉ इन्द्रेश पाण्डेय, डॉ वी आर अंन्थवाल, द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप मे डॉ इन्द्रेश पाण्डेय,डॉ डी एस राणा ने एड्स विषय पर व्याख्यान दिया।एड्स बचाव पर जानकारी दी।डॉ चन्द्रावती टमटा, डॉ चन्द्रमोहन जस्वाण ने स्वैच्छिक रक्तदान प्रभावकारी जानकारी दी। डॉ एम एस कण्डारी डॉ वी आर अंन्थवाल, डॉ डी एस राणा,डॉ कीर्तिराम डगवाल, डॉ मृगांक मलासी ने मुख्य वक्ता के रूप मे स्वयंसेवी छात्र एंव छात्राओ को सम्बोधित किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ भारती सिंघल ने कहॉ कि हमे स्वयं जागरूक होकर समाज को भी एड्स के प्रति जागरूक करना होगा।कार्यक्रम मे डॉ कविता पाठक, डॉ शालिनी सैनी,डॉ सीमा पोखरियाल, डॉ भरत लाल, डॉ ए एस रावत, डॉ एम एल शर्मा, श्री एस एल मुनियाल, श्री जे एस रावत सहित समस्त प्राध्यापक एंव छात्र छात्राये उपस्थित थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें