गोपेश्वर (चमोली)। प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाॅल, दुग्ध विकास राज्य मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत ने मंगलवार देर सांय जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए विकास कार्याे में तेजी लाने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला योजना के तहत संचालित विकास कार्याे को समय से पूरा करते हुए अवमुक्त धनराशि का शतप्रतिशत व्यय करना सुनश्चित करें। जिले में कृषि, उद्यान, उद्योग, पशुपालन, मत्स्य, डेरी, पर्यटन आदि विभागों के साथ-साथ मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लाभान्वितों के बारे में जानकारी लेते हुए प्रभारी मंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी को लाभार्थियों की विभागवार सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने सीएम घोषणाओं को प्राथमिकता से पूरा कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी विवादों को क्षेत्रीय विधायक एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से उनका निराकरण करें। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जनपद के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा की।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने प्रभारी मंत्री को विगत तीन वर्षाे में जनपद में किए गए विभिन्न विकास कार्याे की पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्ट, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, अर्थ एवं संख्याधिकारी आनंद सिंह जांगपागी आदि मौजूद थे।