पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के थाना पुलिस पोखरी, व्यापारियों और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने शुक्रवार को कार्तिक स्वामी मंदिर पैदल मार्ग और मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान यहां दर्शनों के लिये आये पर्यटकों और यात्रियों से निर्धारित स्थानों पर कूड़ा निस्तारण करने की अपील की गई।
थानाध्यक्ष पोखरी मनोहर भंडारी ने बताया कि कार्तिक स्वामी मंदिर के दर्शनों को प्रतिदिन काफी संख्या में यात्री और पर्यटक पहुंचते हैं। लेकिन लापरवाही से कूड़ा निस्तारण के चलते यहां पैदल मार्ग पर जगह-जगह कूड़ा बिखरा हुआ है। जिसे देखते हुए स्थानीय व्यापारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आंगबाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग से पैदल मार्ग और मंदिर के आसपास बिखरे कूड़े को एकत्रित कर निस्तारित किया गया। अभियान के दौरान यहां चार कुंतल प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर जागरुक रहते हुए, पर्यटकों व यात्रियों को भी जागरुक करने की अपील की। इस मौके पर ग्राम प्रधान पोगठा पुष्पा देवी, प्रदीप सिंह, सुलोचना देवी, दीपेन्द्र चैधरी, मुकेश नखोलिया, संजय असवाल और गिरीश किमोठी आदि मौजूद थे।