पोखरी (चमोली)। पंचायतों में मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों की हाजिरी आॅन लाइन किये जाने का चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के प्रधान संगठन ने गुरूवार को एक बैठक कर इसका विरोध किया है तथा सरकार के इस नीति को वापस लिये जाने की मांग की है।
प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा ने कहा कि सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत होने वाले हर कार्य की हाजरी आनलाईन किया गया है जो उचित नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की दिक्कत होती है जिसके कारण कार्य योजना को क्रियान्वित करना सम्भव नहीं होगा उन्होंने कहा कि जब काम ही नहीं होंगे तो मनरेगा मजदूरों को वर्ष भर में सौ दिन का रोजगार कैसे मिलेगा। ऐसे में सरकार को नरेगा के कार्य करवाने की योजना सरकार वापस लेना चाहिए। इस मौके पर तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी, पाटी जखमाला के प्रधान प्रेम सिंह नेगी, गुडम के प्रधान सजनसिंह, नैल के प्रधान संजय रमोला, नौली के प्रधान सतेंद्र सिंह, मसोली के प्रधान देवेंद्र लाल, जौरासी के प्रधान विनोद लाल आदि मौजूद थे।