गोपेश्वर (चमोली)। एक जिला दो उत्पाद योजना के अन्तर्गत जिला स्तर पर कार्ययोजना तैयार करने को लेकर बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी चमोली डा.ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में कृषकों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी हितधारकों के सुझाव लिए गए। एक जिला दो उत्पाद के अंर्तगत जनपद चमोली से गुलाब जल और हथकरघा चयनित है।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिले के चयनित उत्पादों को मानकों के अनुरूप तैयार करते हुए उसकी ब्राडिंग, पैकेजिग एवं मार्केटिंग की जाए। ताकि मानक के अनुरूप तैयार उत्पादों को अन्तरराष्ट्रीय बाजार मिल सके। उन्होंने जिले में चयनित उत्पादों का क्षेत्रफल एवं उत्पादन बढाने पर भी जोर दिया गया। गुलाब जल के हितधारकों ने जोशीमठ के अतिरिक्त जनपद के सभी विकासखंडों में गुलाब की खेती करने का सुझाव दिया गया। साथ ही समय समय पर कृषकों को प्रशिक्षण देने की बात रखी। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कृषकों को प्रशिक्षण देने हेतु महाप्रबंधक उद्योग को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हथकरघा से जुड़े बुनकारों का समूह गठित किया जाए। ताकि समूह के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक लाभ देकर कच्चे माल की उपलब्धता एवं बल्क में उत्पादन किया जा सके। उन्होंने ऊनी उत्पादों की फिनिशिंग, ग्रेडिंग एवं मानकों के अनुरूप उत्पाद तैयार करते हुए मार्केटिंग करने पर जोर दिया।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक बीएस कुंवर ने जिले में चयनित उत्पादों को लेकर कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी बीपी मौर्य, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी प्रलयंकर नाथ, बुनकर सेवा केन्द्र से अक्षय पांडेय, बच्चन सिंह राणा, पुलकित, पीतांबर दत्त मोल्फा, बच्चन सिंह खाती, आत्माराम घिडियाल, नरेन्द्र सिंह बिष्ट, नर्वदा देवी, सुनीता वर्मा, हेमलता राणा, रूकमणी देवी आदि उपस्थित थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!