जोशीमठ/बदरीनाथ (चमोली)। चमोली जिले में दूसरे दिन शनिवार को भी दिनभर खिली धूप से मौसम खुशगवार हो गया है। जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली की दीदार को भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। जिससे औली में चहल-पहल बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर हनुमानचट्टी से आगे बर्फवारी से बंद पड़े बदरीनाथ हाईवे को सीमा सड़क संगठन की ओर से धाम तक सुचारु कर लिया गया है।
बता दें कि बीते दो दिनों तक चमोली में हुई बर्फवारी से जिले में बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से आगे बर्फ से बाधित हो गया था। जिससे यहां वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही थी। शनिवार को बीआरओ की ओर से यहां बदरीनाथ हाईवे से बर्फ हटाकर हाईवे को बदरीनाथ धाम तक सुचारु कर लिया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें