कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग के डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को डॉ. शिवानंद नौटियाल को 19वीं पुण्य तिथि की पूर्व संध्या पर उनको दीप प्रज्वलित कर माल्यापर्ण किया गया। इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में महाविद्यालय प्रवक्ता डॉ. आरसी भट्ट ने उनकी जीवनी एंव कृतित्व एवं उनकी लिखी गयी पुस्तको शोध रचनाओं के बारें में चर्चा की। डॉ. चन्द्रमोहन जंस्वाण ने डॉ शिवानंद नौटियाल के कृतित्व, सामाजिक जीवन, राजनैतिक जीवन के बारे मे विस्तार से बताया। भुवन नौटियाल ने डॉ शिवानंद नौटियाल के पर्वतीय विकास मन्त्री एंव उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए किये गये कार्यो के बारे मे विस्तार से बताया। सुभाष चमोली ने डॉ शिवानंद नौटियाल के व्यक्तित्व के बारे मे जानकारी दी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें