नंदानगर (चमोली)। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् की सोमवार को एक बैठक नंदनगर घाट में संपन्न हुई। जिसमें चमोली विभाग संगठन मंत्री चैन सिंह रावत तथा चमोली जिला संयोजक आयुष हटवाल ने एक नई कालेज और नगर इकाई की घोषणा की गई।
शहीद जगदीश प्रसाद पुरोहित राजकीय महाविद्यालय नंद नगर के छात्रसंघ अध्यक्ष शिवम भट्टएवं छात्र संघ सचिव सूरज नेगी ने विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण की साथ में विद्यार्थी परिषद् का दायित्व भी लिया। अन्य कार्यकारणी के पदाधिकारियों में नगर मंत्री शिवम भट्ट, नगर सह मंत्री सूरज नेगी, नगर उपाध्यक्ष दीपा, नगर मीडिया प्रभारी अनिल पुरोहित, कॉलेज अध्यक्ष नितिन पुरोहित, कॉलेज उपाध्यक्ष सीमा, कॉलेज मंत्री अंजलि नेगी, कॉलेज सह मंत्री अंजलि सती, रिचा, कॉलेज मीडिया प्रमुख रूपा, रिंकी नेगी को बनाया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें