गोपेश्वर (चमोली)। यूथ कांग्रेस के चमोली के जिलाध्यक्ष सूर्यप्रकाश पुरोहित ने सोमवार को पत्रकारों से बात साक्षा करते हुए कहा कि यूथ कांग्रेस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड भेजकर तीन सवाल पूछेगी। उन्होंने बताया कि चमोली जिले से एक हजार पोस्टकार्ड भेजे जाने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे ही पूरे देश से यूवा कांग्रेस पोस्टकार्ड भेजेगी।
बुधवार को यहां पत्रकारों से अपनी बात साक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि एक षडयंत्र के तहत कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त की गई है लेकिन वे एक साधारण मतदाता तो इस देश के हैं ही। इसलिए उनकी ओर से यूथ कांग्रेस पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पोस्टकार्ड के माध्यम से तीन सवाल पूछेगी जिसमें पहला सवाल यह है कि अडानी ने अब तक भाजपा को कितने करोड़ का फंड दिया है। दूसरा आपके आधिकारिक विदेशी दौरों के बाद अडानी को कितने ठेके मिले और तीसरा सवाल यह कि कृपा करके वह सूत्र बताऐं जिसके बदौलत आपका प्रिय मित्र दुनिया में 609वें स्थान से आठ वर्षों में दूसरा सबसे धनी व्यक्ति कैसे बना।
उन्होंने कहा कि इन सवालों का पोस्टकार्ड तैयार किया गया है। जिसकी शुरूआत सोमवार से जिला मुख्यालय गोपेश्वर से की गई है। अगले एक सप्ताह तक पूरे जिले में यह पोस्टकार्ड यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से भरकर प्रधानमंत्री को भेंजे जायेगें। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के नीरज, लक्ष्मण, नितिन सेमवाल, राहुल कुमार, सचिन आदि मौजूद थे।