गोपेश्वर (चमोली)। जहां एक ओर देश ही नहीं विदेशों में भी बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर को पूजा जाता है वहीं चमोली जिले के कर्णप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर स्थापित बाबा साहेब की मूर्ति के ठीक नीचे टाॅयलेट का निर्माण किया गया है। जिसको लेकर भातरीय वाल्मीकि धर्म समाज ने नाराजगी जताते हुए गुरूवार को जिलाधिकारी चमोली को एक ज्ञापन सौंप कर तत्काल इस टाॅयलेट को बंद कर महापुरूषो के साथ की मूर्तियों के साथ किये गये इस कृत्य पर नगर पालिका के उपर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के प्रदेश प्रवक्ता पंकज वाल्मीकि ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के नीचे से टाॅयलेट का निर्माण एक साजिश के तहत किया गया है। जिसका उनका समाज घोर निंदा करता है और ऐसे लोगों के खिलाप कार्रवाई की मांग करता है जिसने बाबा साहेब के मूर्ति के ठीक नीचे से टाॅयलेट बनाये जाने का प्रस्ताव रखा गया और जिसने इसका निर्माण करवाया। उन्होंने कहा कि भारत ही नहीं पूरा विश्व उनके ज्ञान का सम्मान करता है और चमोली जिले के कर्णप्रयाग में ऐसे महापुरूष की मूर्ति का अपमान कर रहा है जिसकी जितनी निंदा की जाय कम है। उन्होंने कहा बाबा साहेब दलित समाज के मसीहा है और पूरे विश्व में लाखों लोग उनके अनुयायी है ऐसे में बाबा साहेब की मूर्ति के नीचे टाॅयलेट बनाकर बाबा साहेब के अनुयायियों की भावनाओं को आहत किया है। उन्होंने जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन सौंप कर इस मामले की छानबीन करते हुए ऐसा घृणित कार्य करवाने वाले लोगों के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अंकित कुमार, गौरव आर्य, अरूण भारती आदि शामिल थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!